लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने एक पत्रिका के साथ बातचीत के दौरान अपनी खूबसूरत त्वचा के बारे में खुलकर बातें की और बेहद खूबसूरत होने की वजह को सार्वजनिक किया।
जेनिफर ने पत्रिका ‘ग्लैमर’ को बताया, “सबसे पहली बात, इसके (त्वचा) लिए मैं अपने पिता और अपनी दादी को धन्यवाद देना चाहती हूं। उनकी त्वचा खूबसूरत है, इसलिए इसमें आनुवांशिकी की भूमिका है, लेकिन मैंने हमेशा अपनी त्वचा का खास ख्याल रखा है।”
जेनिफर ने कहा, “मैं हमेशा अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ रखती हूं, ढेर सारा पानी पीती हूं और सचमुच मानती हूं कि आप जो भी खाते हैं, त्वचा पर उसका असर दिखाई देता है।”
जेनिफर ने कहा, “मुझे याद है कि किशोरावस्था और अपनी 20 की उम्र के दौरान मैं बेहद अपोषक आहार खाती थी। उसका मेरी त्वचा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। लेकिन अब मैं ख्याल रखती हूं। उम्र बढ़ने के साथ इसमें बदलाव होते हैं, इसलिए समय के साथ आपको इसकी देखभाल की प्रक्रिया में भी बदलाव करना चाहिए।”
-आईएएनएस