कैनबरा। वर्तमान में गायन आधारित रियलिटी शो ‘ऑस्ट्रेलियाज गॉट टैलेंट’ में निर्णायक के रूप में नजर आ रहीं अभिनेत्री केली ऑसबर्न भले ही अकेली हैं, लेकिन वह संबध बनाने के लिए तैयार हैं। इस बात का पता उस समय लगा, जब वे शो के दौरान रोबोट कुत्ते को प्यार करती नजर आईं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, केली उस समय शरारती हो गईं, जब रविवार को वह मंच पर एरिक द डॉग को प्यार करती नजर आईं। केली ऑसबर्न (31), डिक्सन, सोफी मोंक और एडी परफेक्ट के साथ निर्णायक दल की सदस्य हैं।
कुत्ते को प्यार करते हुए उन्होंने एरिक से पूछा कि क्या वे गर्लफ्रैंड चाहते हैं या नहीं, इस पर सभी दर्शक हंस पड़े। मशीन ने कहा, “ओ हैल्लो केली, मुझे आपका स्टाइल पसंद है। मुझे आपका स्टाइल पसंद है।” ऑसबर्न ने कहा, “मैं तुम्हें पसंद करती हूं।” (आईएएनएस)