Monday, December 23, 2024
HomeHollywood +केंडल जेनर ने फिर खींचा लोगों का ध्‍यान

केंडल जेनर ने फिर खींचा लोगों का ध्‍यान

न्‍यूयॉर्क। इस सप्ताह न्यूयॉर्क शहर में सुपर मॉडल केंडल जेनर का पहनावा लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचता नजर आया। 20 वर्षीय केंडल जेनर ने ब्‍लू जींस और ब्‍लैक टॉप पहनना हुआ था।

दरअसल इस सप्‍ताह The Keeping Up With the Kardashians स्‍टार केंडल जेनर को गीगी हदीद और हैले बाल्डविन के साथ देखा गया। मगर, केंडल जेनर का पहनावा सभी की नजरों की अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था।

Kendall Jenner

हर किसी की नजर केंडल जेनर पर ब्‍लू जींस और ब्‍लैक टॉप के कारण नहीं बल्‍कि पारदर्शी ब्‍लैक टॉप के पीछे ब्रा लेस स्‍तनों पर सब की नजर मुड़ मुड़ जा रही थी। मगर, 20 वर्षीय सुपर मॉडल बिना किसी की तरफ ध्‍यान दिए चल रही थी।

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट अनुसार, केंडल ने पिछले सितंबर में भी सफ़ाई दी थी, जब लोगों ने उनको नोटिस किया था। उस समय केंडल ने सफेद रंग का टॉप पहना था, और नीचे ब्रा नहीं पहनी थी। इस पर केंडल ने कहा था कि उसको सफेद टॉप के नीचे कुछ पहनने की जरूरत नहीं थी, इसलिए नहीं पहना।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments