लॉस एंजेलिस । इंगलिश रियलिटी टेलीविजन शो में अपने हुस्न व अदाओं का जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री ख्लो कर्दशियां अपने फिगर को लेकर इतनी जागरूक हैं कि वह यौन संबंध बनाने के दौरान खर्च कैलोरी का हिसाब रखने के लिए एक सेक्स कैलकुलेटर का इस्तेमाल करती हैं।
असमैग्जीन डॉट कॉम के मुताबिक, ख्लो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, “यह सेक्स कैलकुलेटर बताता है कि अपने अंतरंग पलों के दौरान आपने कितनी कैलोरी खर्च की।”
उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिटनेस को लेकर बेहद जागरूक हूं और वर्कआउट करने के लिए प्रेरित होने का इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता। मेरे पास यौन संबंधों की पोजिशनिंग की एक सूची है, जिससे पता चलता है कि विभिन्न सेक्स पोजीशन के दौरान आप कितनी कैलोरी खर्च कर सकती हैं।”
टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने वाली 31 वर्षीय अभिनेत्री बिस्तर पर क्या पसंद करती हैं, ये बातें लोगों के साथ साझा कर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
इससे पहले उन्होंने यह बात साझा की थी कि अपने बिस्तर के बगल में वह एक कोड़ा रखती हैं, जिसे वह सेक्स के दौरान अपने पार्टनर पर आजमाती हैं। (आईएएनएस)