लॉस एंजेलिस। वास्तविकता को ठोक बजा कर जांचने के बाद रिलयिटी स्टार किम कार्दशियां ने तीसरी बार गर्भ धारण करने की उम्मीद छोड़ दी है।
कीपिंग अप विद द कार्दशियां पर रविवार को रियलिटी स्टार ने खुलासा किया कि उनकी गर्भाशय की मरम्मत का ऑपरेशन सफल नहीं रहा और तीसरी बार गर्भधारण करना उनकी जान के लिए घातक साबित हो सकता है।
E! News के अनुसार रियलिटी स्टार ने कहा, ‘न केवल यह वास्तव में दर्दनाक रहा है, बल्कि अब सुन रही हूं कि मैं गर्भ धारण नहीं कर सकती, इससे कुछ भी बुरा नहीं है।’
Kardashians को ऑफर हुए 100 मिलियन डॉलर
मॉडल ने आगे कहा, ‘मैंने हर कोई कोशिश की, मैं गर्भ धारण करना चाहती थी। लेकिन, यह मेरे लिए नहीं हो सका। और मैंने अब छोड़ दिया।’
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार रियलिटी स्टार अगले बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा ले सकती हैं।