लॉस एंजेलिस। मशहूर गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा ने यौन उत्पीड़न की शिकार युवतियों के प्रति संवेदना जाहिर करने के लिए हाल में एक टैटू गुदवाया।
पीड़िताओं का समूह यहां 88वें ऑस्कर या अकेडमी पुरस्कार समारोह में गागा संग मंच पर मौजूद था। गागा ने 28 फरवरी को ऑस्कर समारोह में अपने गाने ‘टिल इट हैपन्स टू यू’ पर परफॉर्म किया।
इस दौरान मंच पर यौन उत्पीड़न की शिकार युवतियों का समूह भी उपस्थित था। गागा का यह गाना ऑस्कर के लिए नामांकित हुआ था।
The survivors on stage—including Lady Gaga—have gotten matching tattoos in solidarity. @ladygaga ???? pic.twitter.com/wZvXrRqfBT
— Elver ♪∞ (@elverurbina1) March 4, 2016
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, गागा ने गुरुवार को उस टैटू की एक तस्वीर रीट्वीट की, जो यौन उत्पीड़न की शिकार युवतियों के टैटू से मेल खाती है।
गागा ने टैटू गुदवाते समय अपनी कई वीडियो और तस्वीरें भी ली थीं। ऑस्कर समारोह में लोगों ने गागा की उस प्रस्तुति को खड़े होकर तालियों के साथ सराहा था।
लेडी गागा के साथ 19 साल की उम्र में रेप हुआ था। यह बात उन्होंने कई वर्षों तक अपने परिवार से छुपाकर रखी। मगर, पिछले एक साल से लेडी गागा निरंतर हर मंच से यौन उत्पीड़न की बात उठाती हैं।
(आईएएनएस)