लुईस थॉम्पसन अगले साल शादी चाहती हैं

0
281

Louise Thompson

लॉस एंजेलिस| टीवी पर्सनलिटी लुईस थॉम्पसन का कहना है कि वह 2017 में शादी करना चाहती हैं।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को यूके’ की रपट के मुताबिक, लुईस 2014 से अमेरिकी बिजनेसमैन अलीक अलफस को डेट कर रही हैं, और वह अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहती हैं।

द सन ऑनलाइन ने थॉम्पसन के हवाले से कहा, “मैं 2017 में शादी करूंगी।”

उन्होंने कहा, “जब मैं इस शो में शामिल हुई तो किसी ने मुझे ट्वीट किया और मैंने अपने एक दृश्य कहा था कि मैं 25 साल की उम्र में शादी करना चाहती हूं। अब मेरी उम्र हो चुकी है। मैं सोच रही हूं कि मेरा पहला बच्चा 30 की उम्र में हो। इसके लिए मेरे पास कुछ साल हैं। मैं पांच बच्चे चाहती हूं, जिनमें चार बेटे और एक बेटी।” (आईएएनएस)