जंगल बुक’ के निर्देशक को ‘पेटा यूएस’ पुरस्कार

0
215

मुंबई | ‘जंगल बुक’ के निर्देशक जॉन फैवरो को ‘पेटा यूएस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म बनाने के लिए पशुओं की जगह कम्प्यूटर से तैयार चित्रों का इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है।

भारत में आठ अप्रैल को रिलीज होने जा रही ‘जंगल बुक’ के लिए फैवरो को भालू (बालू) और शेर (शेरखान) समेत कई पशुओं को पर्दे पर दिखाना था।

निर्देशक ने एक बयान में कहा, “यह अद्भुत है कि विजुअल इफैक्ट्स कलाकार इफैक्ट्स की मदद से जीवित दिखते पशुओं की रचना कर सकते हैं और इसलिए हर रोज जब मैं काम पर जाता हूं उनके काम को देखकर हैरानी होती है।”

पेटा इंडिया के सेलेब्रिटी और जनसंपर्क के सह-निर्देशक सचिन बंगेरा ने कहा, “जॉन फैवरो जैसे निर्देशक जानते हैं कि फिल्मों का भविष्य तकनीकी जादूगरी में है, प्रदर्शन कराने के लिए पशुओं को प्रताड़ित करने में नहीं।” आईएएनएस