लॉस एंजेलिस। जैक गलीफिआनाकिस और ओवेन विल्सन क्राइम कॉमेडी फिल्म मास्टरमाइंड्स भारत में रिलीज होने जा रही है। 14 अक्टूबर को भारत भर में रिलीज होने जा रही फिल्म मास्टरमाइंड्स को बी4यू की तरफ से वितरित किया जा रहा है।
1997 की बैंक डकैती पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘मास्टरमाइंड्स’ में डेविड (जैक गलीफिआनाकिस) अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी डकैती करने की कोशिश करता है। लूमिस फार्गो का विश्वसनीय ड्राइवर डेविड खूबसूरत केली कैम्पबेल के प्यार में पड़ जाता है। नौकरी छोड़ने के बाद केली एक चोर स्टीव चैम्बर्स के साथ मिलकर डेविड को उत्तरी कैरोलिना स्थित एक कंपनी की तिजोरी साफ करने के लिए उकसाती है।
अभिनेता ओवेन विल्सन अपने बयान में कहा, ‘फिल्म थोड़ी ‘फार्गो’ (अपराध पर आधारित अमेरिकन कॉमेडी शो) से मिलती-जुलती है। कुछ गंभीर नकारात्मक घटनाएं होते हुए भी फिल्म हंसाती है। वास्तविक घटनाओं पर फिल्माई गई यह फिल्म उन्मादी और हास्यपद है।’
फिल्म मास्टरमाइंड्स यूएस में 30 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। -आईएएनएस