लॉस एंजेल्स। मार्च महीने में कपड़े उतारकर ली हुई अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर डालकर खलबली मचाने वाली टीवी कलाकार किम कर्दशियां ने कहा कि उन्हें इतने बवाल और ड्रामे की उम्मीद नहीं थी, जितना कि इस सेल्फी से हुआ।
‘कीपिंग अप विद द कर्दशियां’ स्टार ने अपनी कामोत्तेजक तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें सिर्फ दो पट्टियों के जरिए उसके कुछ भाग ढके थे।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने माना कि इन तस्वीरों से बहुत ज्यादा हल्ला और बवाल मचा, लेकिन मैंने इसे सिर्फ मजाक में शेयर किया था। बीते साल दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के बाद उन्होंने अपना वजन कम किया था और इसलिए किम ने ये सेल्फी साझा की थी।
किम ने कहा कि इन तस्वीरों को पोस्ट करते समय उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि इतना हंगामा होगा।
वह कहती हैं, “मैं पूरी तरह ढकी थी। मैंने अपने बदन को सेंसर पट्टियों से ढका था। एक पट्टी बिकनी का काम कर रही थी। मैं इसे पूरी तरह मजाक मानती हूं।”
-आईएएनएस