लॉस एंजिलिस| सुपरमॉडल-अभिनेत्री पद्मालक्ष्मी ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को ‘नस्लवादी मसखरा’ करार देते हुए कहा कि वह उन्हें रिपब्लिकन उम्मीदवार चुने जाने से रोकने का हर संभव प्रयास करेंगी। लक्ष्मी ने वेरायटी डॉट कॉम को बताया, “यदि वह नस्लवादी मसखरे नहीं हैं तो भी वह खुद को ऐसा जता रहे हैं। मैं उनका समर्थन नहीं करूंगी।”
उन्होंने आगे कहा, “एक प्रवासी होने के नाते दुनिया को लेकर उनके विचारों को मैं अपने अनुरूप नहीं मानती।”
लक्ष्मी बचपन में भारत छोड़कर अमेरिका आई थीं। उनका कहना है कि वह प्रवासियों के प्रति ट्रंप के विवादास्पद रुख से परेशान हैं।
लक्ष्मी ने कहा, “यह प्रवासियों का देश है। ऐसे में यदि आप कहते हैं कि आप किसी खास नस्ल या जाति के लोगों को यहां घुसने नहीं देंगे तो यह इस देश के नजरिये से अलग नजरिया है।” आईएएनएस