Thursday, November 7, 2024
HomeHollywood +मछली पालन के विरोध में पामेला एंडरसन

मछली पालन के विरोध में पामेला एंडरसन

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन मछली पालन विरोधी अभियान से जुड़ गईं हैं और उन्होंने लोगों से सीधे समुद्र से पकड़ी गई मछली का सेवन करने का आग्रह किया।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, अमेरिका के बेहद लोकप्रिय रहे धारावाहिक ‘बेवॉच’ में काम कर चुकीं पामेला ने यह दावा किया है कि सीधे समुद्र से पकड़ी गईं सामन मछली पर्यावरण और लोगों के लिए कहीं अधिक स्वास्थ्यवर्धक होती है।

Pamela Anderson 001

उन्होंने कहा, “अहम बात यह है कि समुद्रों में मछली पालन करने से महासागर प्रदूषित हो रहे हैं। आपसे सभी से अनुरोध है कि कृपया आगे बढ़ें और कृत्रिम रूप से पाली गईं मछलियों को ना कहें।”

पामेला ने कहा,”मैं मछली पालन के बारे में अध्ययन किया तो मुझे पता लगा कि यह कितनी घातक है। यहां तक की मेरी मां भी कहती रही हैं कि कृत्रिम रूप से पाली गईं मछलियों को खाकर, क्या हम समुद्र में स्वतंत्र रूप से रहने वाली मछलियों की मदद नहीं कर रहे? यह धारणा कितनी गलत है।”

दो बच्चों की मां एंडरसन हाल ही में पर्यावरणविद डेविड सुजुकी से जुड़ी हैं। गैर सरकारी संगठन ‘सी शेफर्ड कंजर्वेशन सोसाइटी’ के लिए काम करने वाली सुजुकी कृत्रिम रूप से पाली गईं साल्मन मछलियों में एक नुकसानदेह विषाणु की उपस्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने का अभियान चला रही हैं।

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments