मुंबई। सुपरमॉडल और टीवी प्रस्तोता पद्मा लक्ष्मी, जो एक समारोह में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं, को भारत में चलना फिरना अधिक आसान लगता है, विशेषकर न्यूयॉर्क की तुलना में।
सुपर मॉडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘न्यूयॉर्क में मैं फोटोग्राफरों से बेहद परेशान रहती हैं जबकि भारत में ऐसा बिलकुल नहीं है। भारत में मैं खुलकर घूम-फिर सकती हूं।’
पद्मा लक्ष्मी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इसकी वास्तव में तुलना नहीं की जा सकती। यह एक जैसा बिल्कुल नहीं है। यहां मैं खुलकर कहीं भी आ-जा सकती हूं। लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या वे तस्वीर ले सकते हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में यह बर्दाश्त के बाहर हो जाता है।’
टीवी शो ‘टॉप शेफ’ की मेजबानी कर चुकीं पद्मा लक्ष्मी भारत में अपनी पाक कला पर आधारित दो किताबों का प्रचार भी कर रही हैं।
-आईएएनएस