Monday, December 23, 2024
HomeHollywood +कैमरों की फ़्लैशों से परेशान हैं सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्‍मी

कैमरों की फ़्लैशों से परेशान हैं सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्‍मी

मुंबई। सुपरमॉडल और टीवी प्रस्तोता पद्मा लक्ष्मी, जो एक समारोह में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं, को भारत में चलना फिरना अधिक आसान लगता है, विशेषकर न्‍यूयॉर्क की तुलना में।

सुपर मॉडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘न्‍यूयॉर्क में मैं फोटोग्राफरों से बेहद परेशान रहती हैं जबकि भारत में ऐसा बिलकुल नहीं है। भारत में मैं खुलकर घूम-फिर सकती हूं।’

Image From Twitter Padma Laxmi

पद्मा लक्ष्मी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इसकी वास्तव में तुलना नहीं की जा सकती। यह एक जैसा बिल्कुल नहीं है। यहां मैं खुलकर कहीं भी आ-जा सकती हूं। लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या वे तस्वीर ले सकते हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में यह बर्दाश्त के बाहर हो जाता है।’

टीवी शो ‘टॉप शेफ’ की मेजबानी कर चुकीं पद्मा लक्ष्मी भारत में अपनी पाक कला पर आधारित दो किताबों का प्रचार भी कर रही हैं।

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments