लाहौर। पाकिस्तानी अदाकारा रबी पीरजादा, जो अपनी अगली फिल्म की तैयारियों के संबंध में प्रेस से रूबरू हुईं, ने बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं और अभिनेता सलमान खान पर खुलकर निशाना साधा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रबी पीरजादा ने दावा कि कि पाकिस्तान भारतीय फिल्मों को प्राथमिकता दे रहा है, जो धीरे धीरे पाकिस्तान की जवानी को बर्बाद कर रही हैं, युवा पीढ़ी अपने संस्कारों को भूलती जा रही है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री रबी पीरजादा ने कहा, ‘बॉलीवुड में रिलीज होने वाली हर दूसरी फिल्म क्राइम और कुछ क्राइम से जुड़ी गतिविधियों पर आधारित होती है, विशेषकर सलमान खान की फिल्में। मेरा सवाल है कि आखिर भारतीय फिल्म निर्माता युवा पीढ़ी को क्या सिखा रहे हैं? ऐसा लगता है कि वह अपराध को प्रोमोट कर रहे हैं।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘जब पाकिस्तानी सिनेमा अपने चरम पर था तो सामाजिक की बात करती फिल्में बनाता था। हम अपनी फिल्मों से सीखते हुए समाज में बदलाव करते थे, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों ने पूरा सिस्टम ही बदल दिया है।’