लंदन। ब्रिटिश हास्य अभिनेता रसेल ब्रांड कथित तौर पर अपनी लिव-इन प्रेमिका लौरा गैलाशेर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 40 वर्षीय हास्य अभिनेता और लौरा दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वह पांच माह की गर्भवती हैं।
एक सूत्र ने समाचार पत्र ‘द सन’ से कहा, “वह पिछले छह महीने से साथ रह रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनके जीवन में यह एक नया अध्याय है और दोनों प्रत्येक पल का आनंद ले रहे हैं। इसमें वह अपने होने वाले बच्चे के नाम को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं।”
ऐसी खबर है कि ब्रांड और गैलाशेर ऑक्सफोर्डशायर के हेनले-ऑन-थेम्स के पास एश्टन गांव में नदी के किनारे स्थित अपने आलीशान घर पर एक नर्सरी बनाने की योजना बना रहे हैं।
इससे पहले रसेल ब्रांड की हाई-प्रोफाइल गर्लफ्रैंड की सूची में कई नाम शामिल रहे हैं।
-आईएएनएस