लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री शैरोन स्टोन ने कहा है कि एक समय उन्हें ब्रेन हैमरेज की तकलीफ से गुजरना पड़ा था और उपचार के बाद लगा कि जैसे उन्हें पुनर्जीवन मिला है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेत्री शैरोन स्टोन ने ‘क्लोजर’ पत्रिका को 2001 में घटी घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘उस समय मुझे ऐसा लगा था कि मेरी मृत्यु हो गई है। सफेद प्रकाश का एक विशाल भंवर एक शानदार चमकीली दूधिया रोशनी में मुझे दूर ले गया। मेरे लिए यह वास्तविक यात्रा जैसा अनुभव था।’
अभिनेत्री ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैंने वहां पर अपने दोस्तों और करीबी लोगों को देखा। यह सब बहुत तेजी से हुआ और अचानक मैं अपने शरीर में वापस लौट आई।’
मृत्यु को उपहार की संज्ञा देते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं मरने से नहीं डरती। मैं लोगों को बताती हूं कि यह एक शानदार बात है। मृत्यु कोई डरावनी चीज नहीं, बल्कि अच्छा उपहार है।’
गौरतलब है कि शैरोन स्टोन को ब्रेन हैमरेज के कारण फिर से चलना और बात करना सीखने के लिए कुछ साल पुनर्वास केंद्र में भी बिताने पड़े थे। -आईएएनएस