लॉस एंजेलिस। ‘फ्यूरी’ एवं ‘सैबटाश’ सरीखी फिल्मों के निर्देशक डेविड अयर की फिल्म आगामी फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ को अमेरिका में पीजी-13 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अनुचित है। पहले फिल्म को आर (रिस्ट्रिक्टिड) रेटिंग मिलने की संभावना थी।
आर रेटिंग वाली फिल्म देखने वाले का 17 साल का होना जरूरी है और फिल्म देखने के दौरान उसके साथ माता-पिता या वयस्क संरक्षक की मौजूदगी अनिवार्य है।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सुसाइड स्क्वाड’ उत्तर अमेरिका में पांच अगस्त को रिलीज होनी है और इस बीच इसे मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (एमपीएए) ने पीजी-13 रेटिंग दे दी है।
फिल्म के निर्देशक डेविड अयर ने कहा कि उन्हें फिल्म की गंभीर प्रवृति के बावजूद कम रेटिंग मिलने की उम्मीद थी।
उन्होंने अपैल में कहा था, “आर रेटिंग वाली फिल्म बनाने के लिए आपको शुरुआत से निर्णय लेना होगा और यहां ऐसा कभी भी नहीं था।”
-आईएएनएस