मुम्बई। दक्षिण अभिनेत्री अक्षा परदसानी, कश्यप और सलमान युसूफ खान अभिनीत फिल्म लव यू फैमिली, जो 9 जून को रिलीज हुई है, पर पब्लिक रिएक्शन देखने लायक है।
9 जून को बॉक्स ऑफिस पर जो फिल्में रिलीज हुईं, उनमें से एक सचिंद्र शर्मा निर्देशित लव यू फैमिली भी है, जो दर्शकों को खूबपसंद आ रही है। फिल्म लव यू फैमिली को लेकर पब्लिक रिव्यू काफी अच्छा है।
बता दें कि इससे पहले सचिंद्र शर्मा ने मुम्बई कैन डांस साला निर्देशित की थी। फिल्म लव यू फैमिली को भारत के साथ कजाकिस्तान में शूट किया गया है। फिल्म लव यू फैमिली को भारत में लगभग 700 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया।
फिल्म निर्देशक सचिंद्र शर्मा ने नये चेहरों के साथ बनायी लव यू फैमिली, जानिये, क्यों?
फिल्म की कहानी खुशी के इर्दगिर्द घूमती है, जिसके लिए परिवार और परिवार की खुशी ही सबकुछ है, जब तक उसके जीवन में राज नामक एक लड़का परिवेश नहीं करता है। राज की चाहत में पागल खुशी अपने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज करती है।
इसके बाद फिल्म में जो कुछ होता है, वो सब कुछ देश की हर बेटी के लिए एक संदेश छोड़ता है। इस संदेश को समझने के लिए लव यू फैमिली देखनी होगी।