Home Music/News उरी हमला से गुस्‍साए अभिजीत बोले, किन्‍नरों और गेओं का गढ़ है बॉलीवुड

उरी हमला से गुस्‍साए अभिजीत बोले, किन्‍नरों और गेओं का गढ़ है बॉलीवुड

0
उरी हमला से गुस्‍साए अभिजीत बोले, किन्‍नरों और गेओं का गढ़ है बॉलीवुड

मुम्‍बई। कश्मीर के उरी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले से हर कोई आहत है। सिने हस्‍तियों ने भी हमले की कड़ी निंदा की थी। लेकिन, गायक अभिजीत भट्टाचार्य भावनाओं में कुछ ज्‍यादा ही बह गए है।

गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने अपना गुस्‍सा ट्विटर पर जाहिर करते हुए फिल्‍मकार करण जौहर, महेश भट्ट और खानों पर सीधा निशाना कसा। अभिजीत का कहना है कि यह लोग पाकिस्‍तानी कलाकारों को यहां पनाह देकर अच्‍छा काम नहीं कर रहे हैं।

गायक अभिजीत ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘बॉलीवुड अब फ्रस्ट्रेटेड गे और किन्नरों से भरा पड़ा है। उनमें कोई दम नहीं है, उन्हें तो बस पाकिस्तान वाले पठान बॉयफ्रेंड चाहिए।’ दरअसल, अभिजीत का यह निशाना सीधे सीधे करण जौहर पर है, जो आजकल फवाद खान पर फिदा हैं। हालांकि, अभिजीत के दोस्‍त सलमान खान भी तो फवाद खान के साथ फिल्‍म करने जा रहे हैं।

abhijeet-singer

अभिजीत भटटाचार्य ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि मैंने कभी भी बायकाट करने को नहीं कहा, बल्‍कि मैं तो केवल उनको यहां से भगाने की बात कह रहा हूं। करण जौहर और भट्ट पर शर्म आती है, जो उनको खिला पिलाकर बड़ा कर रहे हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अपने ट्विटों को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी अभिजीत भट्टाचार्य ऐसे कई ट्वीट कर चुके हैं, जो विवाद का कारण या चर्चा का कारण बने हैं।