मुंबई। फिल्म ‘दंगल’ का गाना ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ के बोल खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। इस गाने के बोल एकदम देसी हैं तभी तो इसका एक-एक शब्द लोगों की जुबां पर चढ़ गए हैं।
‘बापू सेहत के लिए हानिकारक है’ गीत साल का सबसे ओरिजनल ट्रैक है। धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है यह वाक्य तो आप हर दिन सुनते और देखते होंगे। ‘दंगल’ के हानिकारक बापू गाने के बोल भी इसी शब्दों से प्रभावित होकर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
पहलवान महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को कैसे देश-दुनिया की सबसे बड़ी कुश्ती चैंपियन बनाया इसकी पूरी कहानी दंगल बयां करती है। यह महावीर फोगट की बायोपिक है जिसमें आमिर खान ने महावीर फोगट का किरदार निभाया है।
दंगल को डिज्नी प्रस्तुत कर रहा है। इसका निर्माण आमिर खान-किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है तो नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है। दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।
-आईएएनएस