मुंबई। फिल्म ‘हीरो’ के ‘ओ खुदा’ गीत से गायन की शुरूआत कर चुके संगीतकार अमाल मलिक ने फिर एक फिल्म के गीत को अपनी आवाज दी है।
अमाल मलिक ने कहा कि ‘फोर्स 2’ का ‘कैच मी इफ यू कैन’ उन्हें बहुत पसंद आया, क्योंकि यह उनके पिछले कामों से कुछ अलग था।
वर्ष 2015 की फिल्म ‘हीरो’ से ‘मैं हूं हीरो तेरा’ सहित कई हिट दे चुके अमाल ने कहा, “मुझे यह गीत बहुत पसंद आया, क्योंकि यह अब तक किए कामों से थोड़ा अलग है। मैंने गीत की मांग के अनुसार इसे थोड़े बदलाव के साथ पेश करने की कोशिश की है, जो बहुत अच्छा रहा।”
अमाल ने संगीतकार गौरव-रोशन की सराहना करते हुए कहा, “उन्होंने इस गीत के लिए अच्छा संगीत दिया है।”
वहीं, गौरव-रोशन ने संयुक्त रूप से कहा, “यह एक ईडीएम ट्रैक है, जो अमाल मलिक का किसी अन्य संगीतकार के लिए गायन का पहला प्रयास है।”
अभिनय देव द्वारा निर्देशित ‘फोर्स 2’ 18 नवंबर को रिलीज होगी। -आईएएनएस