मुम्बई। अभिनेता रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल अभिनीत फिल्म दो लफ्जों की कहानी का एक और गीत चल उठ बंदिया रिलीज हो चुका है।
इस गीत को सुखविंदर सिंह ने अपनी दमदाद आवाज दी है जबकि पंजाबी गायक और गीतकार राज रणजोध ने गीत को लिखा है।
गीत का संगीत DR. ZEUS ने तैयार किया है। फिल्म दो लफ्जों की कहानी में रणदीप हुड्डा के संघर्षमय जीवन को उड़ान देने के लिए इस उत्साहवर्धक गीत को फिल्माया गया है।