Friday, November 22, 2024
HomeMusic/Newsसेंसर बोर्ड की अवधारणा हास्यास्पद : मिहिर जोशी

सेंसर बोर्ड की अवधारणा हास्यास्पद : मिहिर जोशी

नई दिल्ली। पिछले साल अपने गाने ‘सॉरी’ को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ पचड़े में पड़ चुके मुंबई के संगीतकार एवं टेलीविजन एंकर मिहिर जोशी का कहना है कि भारत में सेंसर बोर्ड की धारणा ‘हास्यास्पद’ है।

प्रमाणन बोर्ड ने 2015 में उनके गाने ‘सॉरी’ के बोल से ‘बांबे’ शब्द को बीप कर दिया था।

mihir joshi
इन दिनों अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उड़ता पंजाब’ की ‘बेजा’ कट को लेकर बोर्ड से चल रही कानूनी लड़ाई पर मिहिर ने कहा, “मैंने यह तब भी कहा था और अब भी कहूंगा। आधुनिक माने जाने वाले भारत जैसे देश में सेंसर बोर्ड की धारणा हास्यास्पद है। हमारे पास प्रमाण-पत्र बोर्ड जरूर हो सकता है।”

उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सबको सब कुछ देखना चाहिए। अगर बच्चों के लिहाज से विषय सामग्री संवेदनशील है, तो उन्हें मत देखने दीजिए, लेकिन कुछ लोगों के एक समूह का यह तय करना कि देखने के लिए क्या सही और गलत है, यह ख्याल या धारणा हास्यास्पद है।”

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments