नई दिल्ली। फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ के गीत ‘मोह मोह के धागे’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायिका’ का पुरस्कार जीत चुकीं गायिका मोनाली ठाकुर का कहना है कि संगीत उद्योग में बदलाव का दौर चल रहा है।
भारत में गायन आधारित रिएलिटी शोज की बाढ़ के कारण क्या छोटे पर्दे पर गायन आधारित किसी अच्छे रिएलिटी शो की कमी है, यह पूछे जाने पर मोनाली ने कहा, “संगीत उद्योग में फिलहाल बदलाव का दौर चल रहा है, क्योंकि सभी चीजों पर डिजिटल माध्यम हावी है। अब लोग खुद अपना काम पेश कर सकते हैं। यह सीधा श्रोताओं के पास पहुंचता है।”
गायिका ने कहा, “वेब और टीवी पर काफी कुछ उपलब्ध है, इसलिए ध्यान बंट गया है। यही कारण है कि पहले एक या दो रिएलिटी टीवी शो होते थे और अब ये सभी जगह हैं। प्रतियोगी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन यह प्रतिभा कई माध्यमों में बंटी हुई है।”
-आईएएनएस