नई दिल्ली| गायक कैलाश खेर अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों के लिए एक विशेष उपहार के रूप में नया गीत जारी करेंगे। उनका जन्मदिन सात जुलाई को है। ऑडियो गीत का शीर्षक ‘भोले चले भोले चले बोल बम बम बम’ उनके 43 वें जन्मदिन पर गुरुवार को जारी होगा। इस गीत के वीडियो पर अब भी काम चल रहा है।
भगवान शिव के भक्त कैलाश ने एक बयान में कहा, “भगवान शिव की अवधारणा किसी विशेष धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करती। मेरे लिए वह सिर्फ एक मूर्ति नहीं हैं। महादेव के पास आपार शक्ति है।”
उन्होंने कहा, “जब कभी मैंने महादेव से संबंधित कोई भी काम किया तो इससे सर्वोच्च शक्ति के प्रति मेरा प्यार व विश्वास मजबूत हुआ।”
–आईएएनएस