‘अभिनेत्री’ का ऑडियो जारी करेंगी श्रीदेवी

0
267

चेन्नई| दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आगामी तेलुगू फिल्म ‘अभिनेत्री’ का ऑडियो लांच करेंगी। प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में फिल्म निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रीदेवी 15 अगस्त को विजयवाड़ा में फिल्म का ऑडियो जारी करेंगी।

Abhinetriविजय निर्देशित ‘अभिनेत्री’ को तमिल और हिंदी में भी शूट किया गया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया, सोनू सूद तथा प्रभुदेवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म में तमन्ना को एक अभिनेत्री के किरदार में देखा जाएगा, जो एक आत्मा भी है।

प्रभुदेवा और कोना वेंकट निर्मित फिल्म के तमिल संस्करण का नाम ‘देवी (एल)’ है। इसके हिंदी संस्करण का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

–आईएएनएस