संगीत के गिरते स्‍तर पर बोले कैलाश खेर

0
178

मुम्‍बई। अपनी नई एलबम ‘इश्क अनोखा’ के साथ बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार गायक कैलाश खेर ने बाजारवाद के बढ़ते प्रभाव के कारण संगीत के गिरते स्‍तर पर चिंता व्‍यक्‍त की है।

भारतीय समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से बातचीत कैलाश खेर ने आधुनिक समय में संगीत कंपनी से जुड़े लोग गायकों पर भारी पड़ रहे हैं। नजीतन संगीत का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।

ishq anokha

रिपोर्ट के अनुसार, कैलाश ने कहा, ‘किसी ने सिंगल निकाला और ये सफल हो गया तो ज्यादातर गायक इसी के पीछे भागने लगे। एमबीए किए हुए युवक अब कलाकारों को यह बता रहे है कि उन्हें कैसे गाना गाना है, उसे कैसे एलबम तैयार करना है। जिससे संगीत का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।’

गौरतलब है कि कैलाश खेर की एलबम काफी लंबे समय बाद सामने आई है। उनकी नई एलबम ‘इश्‍क अनोखा’ को भी लॉन्‍चिंग के लिए देरी का सामना करना पड़ा है। इस एलबम को लेकर कैलाश खेर काफी उत्‍सुक थे, उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से निरंतर अपने प्रशंसकों से संपर्क साधे रखा।