मुम्बई। पंजाबी सुपरहिट गीत काला चश्मा का नया रीमेक बेहद बेहतरीन तरीके से कम्पोज किया गया है। पुराने गीत के नए रीमेक में नेहा कक्कड़ और बादशाह दोनों हैं। इसको बार बार देखो फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है।
इस गीत पर कैटरीना कैफ का थिरकना आपका दिल चुराकर ले जा सकता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी जमती है। इस गीत का संगीत बादशाह ने तैयार किया है, जबकि पुराने गीत का संगीत प्रेम हरदीप का है।
अमर अर्शी और नेहा कक्कड़ की आवाज वाले इस गीत में बादशाह का रैप काफी अच्छा है। जैसे कि करण जौहर ने कहा था कि यह पार्टी स्टार्टर सान्ग होगा, बिल्कुल वैसा ही है। दिलचस्प बात तो यह है कि ट्रेलर से पहले गीत रिलीज किया गया है।