मुंबई। गायक अरिजीत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के लिखे गीत को अपनी आवाज दी है। आगामी फिल्म ‘शोरगुल’ के इस गीत की धुन सितार वादक नीलाद्रि कुमार ने तैयार की है।
अरिजीत ने सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए भी एक गीत को अपनी आवाज दी थी, लेकिन इसे फिल्म से हटा दिया गया।
सिब्बल ने मूल रूप से ‘शोरगुल’ के लिए एक कव्वाली ‘तू ही तू’ लिखी थी, लेकिन कुमार के साथ एक अन्य फिल्म के लिए गीत लिखने के दौरान सिब्बल ने इस सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म के लिए ‘तेरे बिना’ गीत लिखने का फैसला किया। उसके बाद इसे गाने के लिए अरिजीत को चुना गया।
इस गीत के बारे में सिब्बल ने कहा है, “यह गीत लोगों पर ऐसा प्रभाव डालेगा, जो लंबे समय तक उनके जहन में रहेगा। मैंने नीलाद्रि के साथ इसे तैयार करने में नौ माह का समय लगाया है।”
सिब्बल ने कहा कि इस गीत के लिए उन्होंने नीलाद्रि को उनके सितार का इस्तेमाल करने के लिए भी मनाया। इसे अपनी आवाज देने के लिए उन्होंने अरिजीत का भी शुक्रिया अदा किया।
यह गीत और भी खास है, क्योंकि नीलाद्रि इससे संगीत निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
इस गीत में अरिजीत का साथ कई जरूरतमंद बच्चों ने भी दिया है और इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया था।
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित तथा पी. सिंह और जितेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म मानवता की दशा को दर्शाती है। इसमें जिमी शेरगिल, हितेन तेजवानी, एजाज खान, आशुतोष राणा और संजय सूरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।
–आईएएनएस