गायिका christina grimmie की हत्‍या

0
289

ओरलांडो। अमेरिकी गायिका क्रिस्टिना ग्रिमी की ओरलांडो में एक कांसर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। संगीत रियलिटी टेलीविजन शो ‘द वॉइस’ के छठे संस्करण की प्रतिभागी ग्रिमी 22 वर्ष की थीं।

वेबसाइट ‘गार्जियन डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार, ओरलांडो पुलिस विभाग के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ग्रिमी की शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे ‘द प्लाजा लाइव’ के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां उन्होंने इससे पहले प्रस्तुति दी थी।

Christina Grimmie
बंदूकधारी केविन जेम्‍स ने गायिका को गोली मारी और ग्रिमी के भाई के साथ हुई हाथापाई के बाद उसने स्वयं को भी गोली मार ली। इसके बाद ग्रिमी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि बंदूकर ने प्रस्तुति के बाद ग्रिमी को उस वक्त गोली मारी, जब वह प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दे रही थीं। इस अपराधी के पास दो बंदूकें थीं, लेकिन अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।

इस मामले में अभी जांच जारी है। न्यू जर्सी की रहने वाली ग्रिमी ने ‘द वॉइस’ के छठे संस्करण में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

-आईएएनएस