चेन्नई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार ना मुथुकुमार का यहां रविवार को पीलिया के कारण निधन हो गया। एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “उनके निवास पर उनका निधन हो गया। तेज बुखार और पीलिया के कारण निधन हुआ।”
करियर की शुरुआत में वह निर्देशक बनना चाहते थे। उन्होंने 2000 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘वीरनदई’ के साथ गीतकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
लोकप्रिय संगीतकार युवान शंकर राजा और जी.वी. प्रकाश के साथ उन्होंने कथित तौर पर 200 से अधिक गीत लिखे।
प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा, “विश्वास नहीं कर सकता। ना मुथुकुमार नहीं रहे। उन्होंने मेरी फिल्मों के लिए 200 से अधिक गीत लिखे। बहुत बड़ा नुकसान है। भगवान उनके परिवार को इस दुख को बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करें।”
प्रकाश ने बताया कि उन्होंने मुथुकुमार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म ‘वेयिल’ के गीत से अपने करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने कई लोकप्रिय गीत गाए।
-आईएएनएस