थिरकने पर मजबूर करेगा गैरी और मलिक का नया रैप गाना एबीसीडी

0
224

नई दिल्‍ली। यदि आपको यो यो हनी सिंह, बादशाह और रफ्तार की शैली के गाने पसंद हैं तो आपके लिए खुशख़बर है कि गायक गैरी फिजिक व एम स्‍टार मलिक की जोड़ी का नया रैप गाना एबीसीडी रिलीज हो चुका है।

भले ही एबीसीडी शीर्षक देखकर पहली नजर में यह गाना एजुकेशनल सॉन्‍ग लगे। लेकिन, असल में इस गाने में युवाओं के लिए मौज मस्‍ती की एबीसीडी है।

गीतकार एसके साहिब के लिखे इस गाने को गायक एम स्‍टार मलिक और रैपर गैरी फिजिक ने बहुत बढ़िया ढंग से गाया है। इसके अलावा गाने में ज्‍योति जिया की आवाज भी गाने के अनुकूल है।

इस गाने का संगीत सुपर नोवा ने तैयार किया है। इस गाने को हरियाणवी टच दिया गया है, जो इस डांस नंबर को और बेहतरीन बना देता है।

Like करें  FilmiKafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।