मुम्बई। सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म कहानी 2 का नया गाना मेहरम रिलीज हो चुका है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है जबकि इस संगीत क्लिंटन कैरजो ने तैयार किया है।
फिल्म कहानी 2 के इस शानदार गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। गाने के बोल ऐसे हैं कि आप इसको किसी भी प्रिय व्यक्ति को समर्पित कर सकते हैं। हालांकि, फिल्म कहानी 2 में इसके फिल्मांकन दौरान मां बेटी को दिखाया जाता है।
विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म कहानी 2 के इस गाने को अरिजीत सिंह ने पूरी शिद्दत के साथ गाया है। इस गाने में संगीत संगीत की तरह है, शोर शराबे की तरह नहीं। अरिजीत सिंह की आवाज में एक एक बोल स्पष्ट सुनाई देता है।