लॉस एंजेलिस | रैपर निकी मिनाज का कहना है कि वह मां बनने का इंतजार नहीं कर सकतीं। हालांकि, निकी ने अभी प्रेमी मिक मिल से सगाई नहीं की है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, मिक द्वारा दी गई हीरे की दो अंगूठियों का जिक्र करते हुए निकी ने कहा कि वह अपने प्रेमी से तब सगाई करेंगी, जब वह उन्हें हीरे की तीसरी अंगूठी लाकर देंगे।
‘नायलॉन’ पत्रिका ने निकी (33) के हवाले से कहा, “मैंने अभी सगाई नहीं की है। मिक कहा है कि मेरी तीसरी अंगूठी मेरी सगाई की अंगूठी होगी। लेकिन वह मुझे कभी कभी अपनी मंगेतर कहकर पुकारते हैं। मैं उन्हें हमेशा ‘नहीं, मुझे अभी तीसरी अंगूठी नहीं मिली है’ कहकर ऐसा कहने से रोकती हूं।”
शादी के संबंध में निकी ने कहा, “हम एक वक्त में आगे की तरफ एक ही कदम बढ़ा रहे हैं। और आप जानते हो, तब क्या होगा, मेरे बच्चा होगा और मौज मस्ती होगी, क्योंकि मैं बच्चे के लिए इंतजार नहीं कर सकती” (आईएएनएस)