मुंबई। गायिका पलक मुच्छल, महेश भट्ट के टेलीविजन धारावाहिक ‘नामकरण’ के शीर्षक गीत ‘लोरी’ की रिकॉडिंग के दौरान रो पड़ी।
पलक ने कहा, “जब मैं गीत की रिकॉडिंग कर रही थी, तो इसके बोल मेरी गहराई तक गए।” उन्होंने कहा, “स्टूडियो में मेरी मां भी थीं और महेश भट्ट भी भावुक हो गए।”
पलक ने कहा, “लोरी एक तोहफा है, जो महेश सर ने मुझे दिया। यह गीत बहुत खूबसूरत है और मेरे दिल के करीब है। उम्मीद है लोगों को यह बहुत पसंद आएगा।”
इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 12 सितंबर से होगा। इसकी कहानी 10 साल की अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है।
-आईएएनएस