न्यूयॉर्क। गायिका पिक्सी लॉट ने अपनी दिली इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि वे गायक जस्टिन बीबर के साथ गाना चाहती हैं।
समाचार पत्र ‘द सन’ के स्तंभकार के साथ फेसबुक से सीधी बात के जरिए अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,”मैं इस बारे में जस्टिन से बात करने वाली हूं क्योंकि वह बहुत ही प्रतिभाशाली है। वह बहुत अच्छे है और मुझे उनका संगीत पसंद है।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ ने लॉट के हवाले से बताया, “मुझे अपने संगीत के पेशे से लगाव है। मैं अभिनय के लिए इसे नहीं छोड़ सकती। मैं एक नाटक में अभिनय कर रही हूं और अपना काम निपटाकर फिर से स्टूडियों में गायकी करने पहुंच जाऊंगी।”
-आईएएनएस