लॉस एंजेलिस। दिग्गज दिवंगत पॉप स्टार प्रिंस की मौत संभवत: मिनेसोटा राज्य में उनके आवास पैस्ले पार्क में उनका शव मिलने से करीब छह घंटे पहले हुई थी। यह बात एक नई रिपोर्ट में सामने आई है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, मिनेसोटो के ‘स्टार ट्रिब्यून’ समाचारपत्र की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, पराचिकित्सकों का कहना है कि ग्रैमी विजेता प्रिंस (57) की मौत संभवत: उनका शव मिलने से कुछ ही घंटे पहले हुई थी।
ऐसे कयास लगाए कि प्रिंस की मौत अर्से से एक दर्द निवारक दवा खाने के चलते हुई।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की पिछली रिपोर्ट के अनुसार, शेरिफ (जिले के प्रधान)के प्रतिनिधि को पिछले माह सुबह 9.43 बजे चिकित्सीय मदद भेजने संबंधी एक फोन आया था। यह फोन प्रिंस के सहायक मेरोन बरकुरे और उनके दोस्त किर्क जॉनसन ने घर में प्रिंस का बेजान शरीर मिलने के बाद किया था। इस घटना के 25 मिनट बाद प्रिंस को मृत घोषित कर दिया गया था।
प्रिंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि राज्य एवं संघीय जांचकर्ता अभी भी उनकी मौत से जुड़ी जानकारियां जुटा रहे हैं।
-आईएएनएस