मुंबई। ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के संगीत पर काम कर रही संगीतकार जोड़ी सचिन संघवी और जिगर सरैया ने आगामी फिल्म में पंजाबी भाषा का इस्तेमाल किया है। उनका मानना है कि पंजाबी गीत हमेशा नए रहते हैं।
‘एबीसीडी’ और इसके सीक्वल पर साथ काम कर चुके सचिन-जिगर ने रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए प्रयोगात्मक संगीत बनाया। वहीं ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के लिए उन्होंने मस्ती भरी धुन बनाई है।
सचिन ने आईएएनएस को बताया,”‘ए फ्लाइंग जट्ट’ बच्चों और परिवार के लिए है, रेमो सर के साथ हमने आमतौर पर ‘एबीसीडी’ और इसके सीक्वल जैसे प्रयोग ही किए हैं। लेकिन इस पर हमने मस्ती भरी धुनों का प्रयोग किया है। यह आवश्यक रूप से वाणिज्यिक भी हैं।”
जिगर ने कहा, “पंजाबी बोल का प्रयोग करना मजेदार है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने पंजाबी गीत हैं, यह हमेशा नए जैसे लगते हैं।”
भारतीय सुपर हीरो की फिल्म रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ की हुई है। इसमें टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नाडीज, केके मेनन, अमृता सिंह और पेशेवर पहलवान नाथन जोन्स प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।
-आईएएनएस