मुंबई | संगीत लेबल सारेगामा ने दुनियाभर के भक्ति संगीत प्रेमियों के लिए एक एप की शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि ‘सारेगामा शक्ति’ एप में लता मंगेशकर, अनूप जलोटा, जगजीत सिंह, आशा भोंसले, सुरेश वाडेकर, अनुराधा पौडवाल और साधना सरगम जैसे प्रसिद्ध कलाकार द्वारा गाए गए भजन होंगे।
सारेगामा इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, “हम अक्सर अपने दैनिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जिन लोगों को मानसिक शक्ति व सकारात्मक ऊर्जा की तलाश है, वे इससे जुड़ेंगे, क्योंकि शांति सबसे महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा, “सारेगामा शक्ति एप ग्राहकों को तुरंत महसूस करने के लिए सक्षम बनाता है। यह व्यस्त दिन या तनावपूर्ण स्थिति के दौरान उनके इयरफोन और किसी भी समय भक्ति संगीत में ट्यूनिंग द्वारा तनाव मुक्त बनाता है।”
मेहरा ने कहा, “यह दुनियाभर में लाखों लोगों में शांति और सौहार्द बनाए रखने का प्रयास है।”
इस एप की ऑडियो में तुलसी रामायण, गीत गोविंद, सुंदर कांड, सत्यनारायण कथा, साईं सतचरित्र ग्रंथ और कृष्ण चरित मानस जैसे ग्रंथ भी होंगे।
इसके अलावा, सारेगामा शक्ति एप में वैदिक ज्ञान पर श्री श्री रवि शंकर के साथ वार्ता है, जिसमें वैदिक ज्ञान, अष्टावक्र गीता, पतंजलि योग सूत्र, निर्देशित ध्यान इत्यादि हैं। (आईएएनएस)