मुंबई। साउंड रिकॉर्डिस्ट से गायक बने आमिर शेख लोकप्रिय गायिका ममता शर्मा के साथ ‘लाहौरी कबाब’ नामक गीत के लिए एकजुट हुए हैं। आमिर ने आईएएनएस से कहा, “यह पेपी नंबर है, जो एक पार्टी गीत है और इसमें कोई अश्लीलता नहीं है। ममता जी ने इसे खूबसूरती से गाया है।”
आमिर इससे पहले ‘बॉडीगार्ड’, ‘वांटेड’, ‘अपने’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘दशावतारम’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में मिक्सर-रिकॉर्डिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं।
वह हिमेश रेशमिया, साजिद-वाजिद और इस्माइल दरबार जैसे लोकप्रिय संगीतकारों के साथ भी काम कर चुके हैं।
उन्होंने ‘तेनू मिल गया साथ’, ‘100 प्रतिशत लव’, ‘गुजारे हैं जो तेरे संग’, ‘तेरी यादें’, ‘हैपी न्यू ईयर’ जैसे गीत खुद गाए हैं।
‘मुन्नी बदनाम’ और ‘फेविकोल से’ जैसे आइटम गीत गा चुकीं ममता ने कहा, “यह बड़ी चौंका देने वाली बात है कि आमिर गा रहे हैं, क्योंकि वह शानदार साउंड इंजीनियर और अच्छे रिकॉर्डिस्ट हैं।”
‘लाहौरी कबाब’ एक सप्ताह बाद सभी लोकप्रिय संगीत मंचों पर जारी किया जाएगा।
-आईएएनएस