मुंबई। गायक सुखविंदर सिंह और फिल्मकार विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है। इससे पहले सुखविंदर और विशाल की जोड़ी ‘ओमकारा’, ‘कमीने’, ‘इश्किया’ और ‘हैदर’ जैसी सफल फिल्मों में साथ काम कर चुकी है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक सुखविंदर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातची करते हुए कहा, ”रंगून’ बहुत बड़ी संगीतमयी फिल्म है।’
गायक ने आगे कहा ने कहा, ‘विशाल भारद्वाज फिल्मकार होने के साथ साथ लेखक और संगीतकार भी हैं। इसलिए विशाल संगीत की अहमियत से बखूबी परिचित हैं। यकीनन, फिल्म का मुख्य आकर्षण इसकी कहानी और संगीत है।’
गायक सुखविंदर ने फिल्म ‘रंगून’ की कहानी को असाधारण और कल्पनाशील करार देते हुए विशाल भारद्वाज को एक शानदार संगीतकार कहा। गौरतलब है कि फिल्म रंगून में कंगना रनौट, सैफ अली खान और शाहिद कपूर जैसे कलाकार हैं और फिल्म युद्ध पर आधारित है।