मुम्बई। फिल्म शिवाय का म्यूजिक कुछ दिन पहले ही रिलीज हो गया था। लेकिन, 10 अक्टूबर को फिल्म शिवाय के गीत तेरे नाल इश्का मेरा का वीडियो जारी किया गया है।
गायक कैलाश खेर की आवाज में तेरे नाल इश्का मेरा दिल को छूता है। गीत का एक एक बोल मन में उतरता है।
गीत के शुरूआती बोल
तेरी तरह मुझे दुनिया में नहीं कोई चाहा सकता
तेरे दिल में फिक्र मेरी रहे शाम ओ सुबा
संगीतकार मिथुन की धुनों में कैलाश खेर की आवाज में गूंदा तेरे नाम इश्का मेरा शिवाय का सबसे बेहतरीन गाना है। कैलाश खेर की आवाज के साथ ढोल की हलकी हलकी थाप अद्भुत है।
इस फिल्म में अजय देवगन, सायेशा, इरिका कार, एबिगेल एमास, वीर दास, गिरीश कनार्ड, सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। फिल्म शिवाय 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इस गीत में गीतकार सईद कादरी के गीत के बोल मोती और कैलाश खेर की आवाज एक डोरी, और मिथुन के संगीत ने एक मोतियों की माला तैयार कर दी।