मुंबई। बॉलीवुड गायक और संगीतकार अंकित तिवारी का कहना है कि ‘तुम बिन-2’ फिल्म के लिए दिग्गज गजल गायक जगजीत सिंह की लोकप्रिय गजल ‘कोई फरियाद’ को एक नए कलेवर में पेश करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा। अंकित ने कहा कि उनके लिए सबसे मुश्किल काम था इस गजल के असली जादू को कायम रखना।
फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस गजल को पुरानी गजल की कुछ लाइनों के साथ ही एक नया रूप देने के बारे में सोचा। इसमें गायिका रेखा भारद्वाज को भी गाते सुना जा रहा है। वहीं, जगजीत की गाई लाइनें भी इसमें शामिल हैं।
अंकित ने कहा, “जब अनुभव ने मुझे इस गजल को फिर से बनाने के लिए कहा, तो मैं थोड़ा डर गया। यह इतनी अच्छी है कि इसे फिर से बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम था और साथ ही इसके असली जादू को कायम रखना।”
सिनेमाघरों में 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम बिन’ के सीक्वल ‘तुम बिन-2’ का पटकथा लेखन और निर्देशन अनुभव ने किया है।
‘तुम बिन’ फिल्म के लिए ‘तेरी फरियाद’ गजल के बोल उर्दू कवि शकील आजमी ने लिखे हैं। नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी अभिनीत फिल्म ‘तुम बिन-2’ 18 नवंबर को रिलीज होगी। -आईएएनएस