मुंबई। गायिका-रैपर हार्ड कौर, जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं, का कहना है कि वह एक प्रसिद्ध संगीतकार बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “पहले लोग मेरी बात सुन नहीं रहे थे कि मैं संगीतकार बनना चाहती हूं। लेकिन अब चार फिल्मों में मेरे गाने आ चुके हैं और कई और भी आनेवाले हैं। मैं इस पर काम कर रही हूं। मैं आशा करती हूं कि एक दिन बड़ा संगीतकार बनूंगी।”
हार्ड कौर के मशहूर गानों में ‘चार बज गए, लेकिन पार्टी अभी बाकी है’ और ‘मूव योर बॉडी’ प्रमुख हैं। उनका एक नए एकल एलबम आ रहा है, जिसका शीर्षक ‘शेरनी’ है। इसका टीजर पहले ही आ चुका है। वह इन गानों का निर्माण अपने फ्यूचर रिकार्ड्स के बैनर तले कर रही हैं।
गानों को निर्माण के फैसले के बारे में उनका कहना है, “मैं कुछ अलग करना चाहती थी और मैं इसे फाइनेंस भी कर रही हूं। यह पार्टी गीत नहीं है, इसलिए लोग इसमें पैसा लगाने से डर रहे थे कि ऐसे गाने नहीं बिकेंगे। यह गाना मेरे लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है।”
उन्होंने इस गाने को चार साल पहले ही बना लिया था, लेकिन अपने दोस्तों की गुजारिश के बाद अब इसे लेकर आ रही हैं।
इतनी देर से इस गाने के लाने के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि लोग तैयार हैं या नहीं। मैं सोचती हूं कि मुझे इसे लाना चाहिए था। मैं असली हिपहॉप करना चाहती हूं। मैंने संगीत के क्षेत्र में कदम क्यों रखा? क्योंकि मैं असली हिपहॉप करना चाहती हूं। अब मैं एक जाना-माना नाम बन चुकी हूं और इतिहास में मेरा नाम दुनिया में भारत की पहली महिला रैपर के रूप में दर्ज हो चुका है।”
“मैंने अपनी मां और हिन्दुस्तान का नाम रौशन किया है। लेकिन क्या मैं खुश हूं या नहीं? नहीं, क्योंकि जैसा संगीत मुझे पसंद है, वैसा मैं कर नहीं पा रही थी.. मैं इस तरह के गाने करने के लिए नौ सालों से इंतजार कर रही हूं। पहली चीज है कि देश को हिप हॉप, रैप आदि के बारे में साक्षर करना। आज हर कोई जानता है कि रैप क्या है। सभी इसे गा रहे हैं। अब इसे अगले स्तर पर ले जाने की बारी है, जो असली रैप है।”
‘शेरनी’ 26 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज होगी।
-आईएएनएस