KGF फेम स्‍टार यश की बेटी के नामकरण का वीडियो हुआ वायरल

0
1040

कन्नड़ स्टार यश, जिसने KGF : Chapter 1 की अपार सफलता के बाद दुनिया भर में एक सितारे के रूप में पहचान हासिल की, ने एक मनमोहक वीडियो के माध्यम से अपनी बेटी का नामकरण अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।

युवा अभिनेता की ओर से रिलीज किया गया वीडियो इतना प्‍यारा है कि कन्‍नड़ स्‍टार यश के प्रशंसक उसको शेयर किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। ऐसे में वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए स्‍टार यश ने लिखा, ‘हमारी छोटी परी का परिचय।” बेटी का नाम आयरा यश रखा गया है और वीडियो बच्‍ची के नामकरण संस्कार से प्रतीत होता है। इस वीडियो में यश और उनकी बीवी राधिका पंडित अपनी प्यारी सी बेटी के साथ समारोह में अनुष्ठान करते हुए और उससे लाड लड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यदि यश के कैरियर की बात करें तो KGF : Chapter 2 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्‍म में संजय दत्‍त और रवीना टंडन के होने की चर्चा जोरों पर है। दोनों ही फिल्‍म सितारे फिल्‍म में अहम किरदार निभा सकते हैं।

Kannada star Yash, KGF: Chapter 1, Ayra Yash, KGF: Chapter 2, Sanjay Dutt, Raveena Tandon,