चैन्ने। मेगा स्टार चिरंजीवी की 150वीं और राय लक्ष्मी अभिनीत फिल्म कैदी नंबर 150 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे अभिनेत्री राय लक्ष्मी के प्रशंसकों के लिए एक और खुशख़बर है कि अभिनेत्री ने एक दो भाषी हॉरर फिल्म साइन कर ली है।
बेहाइंडवुड्स डॉट कॉम ने सूत्रों से हवाले से ख़बर दी है कि राय लक्ष्मी ने तमिल और मलयालम भाषा की हॉरर फिल्म यार साइन की है। इस फिल्म का निर्देशन केएस बावा करेंगे और फिल्म यार की शूटिंग कोच्चि में की जाएगी।
गौरतलब है कि हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कुछ कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकीं राय लक्ष्मी पहले भी भूत प्रेत आधारित फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।