ट्विटर पर बोले अक्षय कुमार के फैन FILMFARE AWARDS ON SALE!

0
261

मुम्‍बई। आज ट्विटर पर एक अजीब सा हैशटैग देखने को मिला, जो किसी अवार्ड समारोह को निशाना बना रहा था। दरअसल, यह हैशटैग 62वें फिल्‍मफेयर अवार्ड्स 2017 के नामांकन सामने आने पर शुरू हुआ।

गौरतलब है कि 62वें बेस्‍ट एक्‍टर इन ए लीडिंग रोल (मेल) के नामांकनों में दंगल के लिए आमिर खान, पिंक के लिए अमिताभ बच्‍चन, ए दिल है मुश्‍किल के लिए रणबीर कपूर, सुल्‍तान के लिए सलमान खान, फैन के लिए शाह रुख खान, उड़ता पंजाब के लिए शाहिद कपूर, एमएस धोनी द अनटोल्‍ड स्टोरी के लिए सुशांतसिंह राजपूत को नामांकित किया गया है।

इसके अलावा बेस्‍ट फिल्‍म श्रेणी में भी अक्षय कुमार की कोई फिल्‍म नहीं है। बेस्‍ट फिल्‍म श्रेणी में दंगल, कपूर एंड सन्‍स, नीरजा, पिंक, सुल्‍तान, उड़ता पंजाब को नामांकित किया गया है।

गौरतलब है कि फिल्‍मफेयर अवार्ड्स 2017 का आयोजन 14 जनवरी 2017 को मुम्‍बई में आयोजित किया जाएगा।

इस सूची में सबसे हैरान करने वाली बात अक्षय कुमार का नाम न होना है, जिसने पिछले साल एक के बाद एक लगातार तीन हिट फिल्‍में दी। इस बात पर भड़के अक्षय कुमार के फैन्‍स ने फिल्‍मफेयर अवार्ड्स ऑन सेल की बात कह डाली।

देखते ही देखते, FILMFARE AWARDS ON SALE! टॉप पर नजर आने लगा। कभी नीचे गिरे तो कभी ऊपर उठे।