इस शुभ कार्य के लिए लंबे अर्से बाद श्रीलंका जाएंगे रजनीकांत

0
168

चैन्‍ने। सुपर स्टार रजनीकांत, जिन्‍होंने हाल ही में फिल्‍म 2.0 की शूटिंग पूरी की है, श्रीलंका में रह रहे तमिल समुदाय के लोगों के लिए नि:शुल्‍क निर्मित हुए 150 घरों का उद्घाटन करने श्रीलंका जा रहे हैं, जिनका निर्माण भारतीय गैर सामाजिक संस्‍था गनानम फाउंडेशन ने किया है।

गौरतलब है कि गनानम फाउंडेशन फिल्‍म निर्माता कंपनी Lyca प्रोडक्‍शन्‍स का हिस्‍सा है, जो रजनीकांत की संभवत: 350 करोड़ की साइंस फिक्‍शन फिल्‍म 2.0 का निर्माण कर रही है।

जारी एक प्रेस बयान के अनुसार श्रीलंका के जाफना में 9 अप्रैल को प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा, जो दो दिन तक चलेगा। इस समारोह में तमिल सुपर स्‍टार रजनीकांत मुख्‍य अतिथि के तौर पर उपस्‍थित होंगे।

जानकारी के अनुसार इससे पहले रजनीकांत 1980 के दशक में श्रीलंका गए थे और उसके बाद अब जा रहे हैं। ऐसे में रजनीकांत के प्रशंसकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है, जो विशेषकर श्रीलंका में रहते हैं। ऐसे में समारोह का आयोजन भी बड़े पैमाने पर करने की योजना है।

Like करें  FilmiKafe का  Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।