राकुल की मिस्किन की फिल्म में मुख्य भूमिका?

0
542

चेन्नई | चर्चित अभिनेत्री-मॉडल राकुल प्रीत सिंह ने कहा है कि उनसे फिल्मकार मिस्किन की तमिल फिल्म ‘थुप्परीवालन’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। इसमें विशाल कृष्णा भी हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “राकुल से संपर्क किया गया है। हालांकि अभी उन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। अभिनेत्री को लेकर आखिरी फैसले पर पहुंचने में अभी कुछ सप्ताह का समय और लगेगा।”

Rakul-Preet-singh-001
यह मिस्किन और विशाल कृष्णा की साथ में पहली फिल्म होगी। राकुल की पिछली तमिल फिल्म ‘येननामो येधो’ (2014) थी। वह पिछले कुछ सालों से तेलुगू फिल्मों में काफी व्यस्त हैं।

उन्हें फिलहाल अपनी तेलुगू फिल्म ‘सराइनोडु’ की रिलीज का इंतजार है। (आईएएनएस)