लियाम पायने, शेरिल ‘प्यार में पागल’ : सिमोन कॉवेल

0
146

लंदन| संगीत दिग्गज सिमोन कॉवेल का कहना है कि गायिका शेरिल फर्नेडिज-वर्सिनी और गायक लियाम पायने एक दूसरे के ‘प्यार में पागल हैं।’ वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉवेल को लगता है कि फर्नेडिज-वर्सिनी और लियाम पायने की जोड़ी बेहद ‘प्यारी’ है, जिनके रिश्ते का खुलासा फरवरी में हुआ था।

कॉवेल ने समाचार पत्र ‘द सन’ का बताया, “मैने उन्हें साथ देखा है और हमने शानदार डिनर किया। उनका रिश्ता बेहद अच्छा था। वे प्यार में डूबी दो छोटी गिलहरियों (चिपमंक) जैसे हैं। सचमुच वे बेहद प्यारे हैं।”

Liam Payne

कॉवेल ने कहा कि जब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ था, उन्हें ‘अंदाजा नहीं था’ कि उन दोनों के बीच रिश्ता है। लेकिन वह इस जोड़े के लिए बेहद खुश हैं। अपने पति जीन बनार्ड के साथ रिश्ता टूटने के बाद फर्नेडिज-वर्सिनी पायने के नजदीक आ गई थीं।

कॉवेल ने कहा, “मैं पिछली बातों के बारे में बात नहीं करना चाहता। लेकिन महत्पवूर्ण यह है कि दोनों यहां बेहद खुश दिखाई दिए। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं।” (आईएएनएस)